गृहरक्षक दल का सैनिक घायल
बेगूसराय (बिहार) – यहां दारू माफियाओं ने एक पुलिस उपनिरीक्षक को चार पहिया गाडी के नीचे कुचलकर मार डाला , जिसमें गृहरक्षक दल का बालेश्वर यादव नामक सैनिक भी घायल हुआ । उसका अस्पताल में उपचार चालू है । मृत पुलिस उपनिरीक्षक का नाम खामस चौधरी है । पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वे १९ दिसंबर की रात दारू माफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए गए थे, तभी यह घटना हुई । बिहार में दारू बंदी लागू है ।
नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० खामस चौधरी की शराब की सूचना के बाद सत्यापन के क्रम में आल्टो कार के टक्कर मारे जाने से कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए।@bihar_police #begusaraipolice #BiharPolice pic.twitter.com/odMGKwCYx1
— BegusaraiPolice (@BegusaraiPolice) December 20, 2023
संपादकीय भूमिकाबिहार में जंगलराज ! दारू बंदी वाले राज्य में दारू माफिया कार्यरत होकर वे पुलिस को जान से मार देते हैं, यह राज्य की जनता दल (संयुक्त) और राष्ट्रीय जनता दल की गठबंधन सरकार के लिए लज्जास्पद है ! इस विषय में जनता को सरकार से उत्तर लेना आवश्यक है ! |