|
बदायूं (उत्तर प्रदेश) – गोतस्करी और अन्य अनेक अपराधों में फरार मोहम्मद आलम ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण । इस समय उसने गले में एक तख्ती डाली थी । इस पर लिखा था, “मैं मोहम्मद आलम पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी खैरपुर खैराती ठाणे, सहसवान, बदायूं ! मैं पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर रहा हूं । अब इसके आगे कभी गोतस्करी नहीं करूंगा । योगीबाबा मेरी रक्षा करें ।” गले में तख्ती पहने उसका छायाचित्र सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है ।
दिनॉक-18-12-2023
थाना सहसवान जनपद बदायूँ।फरार गौकश अपराधी मौ0 आलम पुत्र श्री नूर मौहम्मद सरेंडर करने पहुंचा थाने,गले में तख्ती लटका कर खुद को किया सरेंडर, भविष्य में नहीं करूंगा गौकशी, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण।#UPPolice @Uppolice @PrashantK_IPS90 #budaunpolice pic.twitter.com/EAJq87j5Yq
— Budaun Police (@budaunpolice) December 18, 2023
पुलिस मोहम्मद आलम को खोज रही थी । उसके समूह के कुल ५ लोगों मे से ४ को पुलिस ने इसके पूर्व ही बंदी बनाया है । आलम की खोज करने के लिए पुलिस ने उसके घर पर भी छापा मारा था । इस कारण डरे हुए आलम ने पुलिस के सामने समर्पण किया ।