योगीबाबा मेरी रक्षा करें, मैं कभी भी गोतस्करी नहीं करूंगा ! – गोतस्कर मोहम्मद आलम

  • बदायूं (उत्तर प्रदेश) यहां के गोतस्कर मोहम्मद आलम की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से याचना 

  • पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण !

बदायूं (उत्तर प्रदेश) – गोतस्करी और अन्य अनेक अपराधों में फरार मोहम्मद आलम ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण । इस समय उसने गले में एक तख्ती डाली थी । इस पर लिखा था, “मैं मोहम्मद आलम पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी खैरपुर खैराती ठाणे, सहसवान, बदायूं ! मैं पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर रहा हूं । अब इसके आगे कभी गोतस्करी नहीं करूंगा । योगीबाबा मेरी रक्षा करें ।” गले में तख्ती पहने उसका छायाचित्र सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है ।

पुलिस मोहम्मद आलम को खोज रही थी । उसके समूह के कुल ५ लोगों मे से ४ को पुलिस ने इसके पूर्व ही बंदी बनाया है । आलम की खोज करने के लिए पुलिस ने उसके घर पर भी छापा मारा था । इस कारण डरे हुए आलम ने पुलिस के सामने समर्पण किया ।