नई देहली – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आइ.ए.) ने ‘इस्लामिक स्टेट’ नामक आतंकवादी संगठन के देश के ४ राज्यों में १९ स्थानों पर छापेमारी की । इसमें कर्नाटक के ११, झारखंड के ४, महाराष्ट्र के ३ एवं देहली में १ स्थान पर छापेमारी की गई । इनमें ‘एन.आइ.ए.’ ने बडी मात्रा में रोकड (नकद) धन, धारदार हथियार, संवेदनशील कागदपत्र एवं विविध डिजिटल उपकरण नियंत्रण में लिए हैं । ये आरोपी भारत में ‘विदेशी आतंकियों’ के निर्देश पर काम करते थे एवं अपने देश की आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागी थे ।
पिछले सप्ताह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र में ४० से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर १५ लोगों को नियंत्रण में लिया था । बंदी बनाए गए आतंकियों में से एक ‘इस्लामिक स्टेट’ का प्रमुख था । वह ‘इस्लामिक स्टेट’ में नए से भर्ती हुए लोगों को इस संगठन से निष्ठावान (ईमानदार) रहने की शपथ दिलवाता था ।
संपादकीय भूमिकाइतनी बडी मात्रा में ‘इस्लामिक स्टेट’ नामक आतंकवादी संगठन का जाल फैलने तक भारत के गुप्तचर तंत्र एवं सुरक्षातंत्र क्या कर रहे थे ?’, यदि सामान्य नागरिकों के मन में यह प्रश्न उठे, तो आश्चर्य कैसा ! |