लोकसभा में अशांति फैलाने‍वाले ३३, जबकि राज्यसभा में ४५ सांसद निलंबित !

नई देहली – लोकसभा एवं राज्यसभा में अशांति फैलाने के आरोप में विपक्षी दल के ७८ सांसदों को निलंबित कर दिया गया है ।  लोकसभा में ३३ एवं राज्यसभा में ४५ सांसदों को निलंबित किया गया है । इसमें विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रविड मुनेत्र कडगम (द्रविड प्रगति संघ) के टीआर बालू, दयानिधि मारन, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय आदि सम्मिलित हैं । इससे पूर्व १४ सदस्यों को निलंबित किया गया था ।

(सौजन्य : India Today)