Tamilnadu Heavy Rains : तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ जैसी स्थिति : ४ जिलों के विद्यालयों में अवकाश ! 

चेन्नई (तमिलनाडु) – पिछले २ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में बाढ जैसी स्थिति निर्माण हो गई है । राज्य के थुथुकुडी जिले के कोविलपट्टी शहर के आसपास की नदियां और तालाब पूरे भरकर बह रहे हैं । कोविलपट्टी पंचायत क्षेत्र में ४० तलाब भर गए हैं । तमिलनाडु सरकार ने १८ दिसंबर के दिन तिरुनेलवेली, थुथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी इन ४ जिलों के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है । बाढ जैसी स्थिति को देखते हुए इन जिलों में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय आपत्ति निवारण दल के २५० सैनिक तैनात किए गए हैं । भारतीय मौसम विभाग के मतानुसार १८-१९ दिसंबर इस कालावधि में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थुथुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावर जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है ।