Indian Origin Ministers In Canada Cabinet : कनाडा के मंत्रीमंडल में भारतीय वंश की दो महिला सांसद सम्मिलित !

भारतीय वंश की अनिता आनंद तथा कमल खेरा

ओटावा (कनाडा) – हाल-ही-में कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नए मंत्रीमंडल का शपथविधि समारोह संपन्न हुआ । इसमें भारतीय वंश की दो महिलाओं अनिता आनंद तथा कमल खेरा को मंत्रीपद का दायित्व सौंपा गया है । ५८ वर्षीय अनिता आनंद की नाविन्यता, विज्ञान तथा उद्योग मंत्री एवं ३६ वर्षीय कमल खेरा को स्वास्थ्य मंत्री के रूपमें नियुक्त किया गया है ।

कौन हैं कमल खेरा तथा अनिता आनंद ?

कनाडा के प्रधानमंत्री के संकेतस्थल की टिप्पणी के अनुसार, देहली में जन्मी कमल खेरा कैनडा की संसद में चुन कर आई सबसे युवा सांसद में एक हैं । वर्ष २०१५ में वे प्रथम बार ब्रॅम्प्टन वेस्ट से सांसद के रूपमें चुन कर आई थीं । नोवा स्कॉशिया में जन्मी तथा यहीं पर बचपन बिताई अनिता आनंद जस्टिन ट्रूडो के त्यागपत्र देने के पश्चात प्रधानमंत्रीपद की दौड शत में थीं । अनिता आनंद वर्ष २०१९ में प्रथम बार ओकविल की सांसद बनीं । उन्होंने इससे पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री, सार्वजनिक सेवा तथा क्रय मंत्री के रूपमें काम किया है ।

संपादकीय भूमिका 

अमेरिका के पीछे पीछे कनाडा की नई सरकार में भारतीय वंश के लोग सम्मिलित होना विश्व में भारत का स्थान मजबूत होने का संकेत !