श्रीकृष्णजन्मभूमि सर्वेक्षण का इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश उच्चतम न्यायालय ने यथावत रखा

मथुरा ईदगाह कमिटी की याचिका नकार दी ! 

मथुरा (उत्तर प्रदेश) – इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मथुरा की श्रीकृष्णजन्मभूमि पर स्थित ईदगाह मस्जिद का सर्वेक्षण करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय ने यथावत रखा । मथुरा ईदगाह कमिटी ने उच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में चुनौती दी थी । इस समय उच्चतम न्यायालय ने कहा, ‘इस संबंध में उच्च न्यायालय का आदेश हमारे सामने नहीं रखा गया, तो हम इस पर सुनवाई कैसे कर सकते हैं ?’

(सौजन्य : News18 UP Uttarakhand) 

इस पर कमिटी ने कहा, ‘सर्वेक्षण के संबंध में १८ दिसंबर को सुनवाई होने वाली है । उस समय कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाने वाला है ।’ इस पर न्यायालय ने कहा कि, उस समय उच्च न्यायालय के आदेश पर आपको कुछ समस्या होगी, तो आप उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं ।