मुंबई (महाराष्ट्र) – बांग्लादेश से अवैध रीति से नागरिकों को मुंबई में लाकर कामधंधा देनेवाले अक्रम नूर नवी शेख (आयु २६ वर्ष) को पुलिस ने बंदी बनाया । आरोपी और उसका साथीदार २० सहस्र रुपयों में बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रुप से मुंबई में लाकर नौकरी देता था । भारत में कमाई राशि बांग्लादेश में अवैध रुप से भेज रहा था ।
अक्रम मुंबई के वडाला में रहता था । वह स्वयं भी अवैध रीति से भारत में आया था । यहां पर उसने शफीक नामक साथीदार की सहायता ली थी । पुलिस ने आरोपी के पास से २ भ्रमणभाष (मोबाईल), रोकड राशि तथा कोलकाता से मुंबई का हवाई टिकट अधिग्रहित किया है ।
संपादकीय भूमिकास्वयं घुसपैठ कर अन्य नागरिको की घुसपैठ के लिए सहायता करनेवाले धर्मांध बांगलादेशी घुसपैठीयोंको सरकार को भारतसे खदेड देना चाहिए ! |