केरल सरकार मुस्‍लिम लडकियों को दूसरे धर्म के लडकों से विवाह के लिए प्रोत्‍साहित करती है ! – मौलाना नासर फैजी का आरोप

मौलाना नासर फैजी

कोझिकोड (केरल) – ’केरल जाम-आयतुल उलमा’ संगठन के सुन्‍नी युवाजन सभा के सचिव मौलाना नासिर फैजी ने हाल ही में कोझिकोड में बोलते हुए केरल की सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी सरकार पर मुस्‍लिम लड़कियों की शादी को प्रोत्‍साहित करने का आरोप लगाया है । मौलाना नासर ने आगे कहा, ’’मुस्‍लिम लड़कियों का अपहरण कर उनकी गैर-मुस्‍लिम लड़कों से शादी कराई जा रही है । मुस्‍लिम समुदाय को धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की रणनीति से सावधान रहना चाहिए । संविधान मुसलमानों को मुसलमानों से तथा हिन्‍दुओं  को हिन्‍दुओं से विवाह करने का अधिकार देता है; लेकिन कुछ मूर्ख सोचते हैं कि हिन्‍दू-मुस्‍लिम विवाह से भारतीय संस्‍कृति का प्रसार होगा ।

संपादकीय भूमिका 

कोई भी कहेगा कि यह कट्टर मुसलमानों के लव जिहाद से समाज का ध्‍यान भटकाने का षड्‍यंत्र है !