अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – करोडों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक अयोध्या में स्थित भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहा है । मंदिर का ८० प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा अगले माह होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की व्यवस्था भी गति से चल रही है । ऐसे में मंदिर में पूजा-अर्चना करने हेतु २४ पुजारियों को प्रशिक्षित करने का कार्य आरंभ किया गया है । उनके निवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की गई है । यह सभी श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की ओर से किया जा रहा है । इन सभी को प्रति माह २ सहस्र रुपए मानधन भी दिया जाएगा, परंतु प्रशिक्षण के उपरांत उनकी नियुक्ति के विषय में शंका है । मंदिर न्यास के स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने जानकारी दी है कि आवश्यकता के अनुसार नियुक्ति होगी; परंतु प्रशिक्षण के उपरांत उनको प्रमाणपत्र दिया जाएगा । उसके आधार पर इस सेवा के लिए भविष्य में उनको बुलाया जा सकता है ।
प्रशिक्षणार्थियों के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण जानकारी !
- मंदिर न्यास द्वारा सभी के लिए वस्त्रसंहिता लागू !
- ६ दिसंबर को आरंभ प्रशिक्षण ६ माह चलेगा !
- पहले ही दिन प्रशिक्षणार्थियों ने विविध संतों एवं प्रमुख आचार्य द्वारा ग्रहण की दीक्षा !
- वैदिक पद्धति के अनुसार सभी अनुष्ठान संपादित करने का कराया जा रहा है अभ्यास !
- तामसिक आचरण एवं आहार ग्रहण न करने की सूचना !
- श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कार्यालय में चल रहा है प्रशिक्षण !