Indian Milittary Promotion : भारतीय सेना में प्रमोशन को लेकर नियमों में परिवर्तन !

१ जनवरी से लागू होगी नई नीति !

नई देहली – भारतीय सेना ने अपने पदोन्‍नति नियमों में महत्‍वपूर्ण परिवर्तन किए हैं तथा एक नई व्‍यापक पदोन्‍नति नीति तैयार की है । कर्नल तथा उससे ऊपर के पदाधिकारियों के चयन के लिए पदोन्‍नति नीति की एक व्‍यापक नियमावली को अंतिम रूप दिया गया है । यह नीति १ जनवरी २०२४ से प्रभावी होगी । सेना के अधिकारियों ने कहा कि नई पदोन्‍नति नीति सेना की लगातार बदलती आवश्‍यकताओं  के अनुरूप होगी ।

१. अधिकारियों के अनुसार नई नीति में पदोन्‍नति के विभिन्‍न अवसर उपलब्‍ध कराए गए हैं । इसमें मेजर जनरल के उच्‍चपद के अधिकारियों को अगले अर्थात लेफ्‍टिनेंट जनरल पद तक के अवसर भी प्रदान किए हैं ।

२. वर्तमान में भारतीय सेना का जनशक्‍ति प्रबंधन विभिन्‍न नीतियों तथा प्रावधानों द्वारा संचालित होता है । ये विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक समान नहीं है । नई नीति सभी चयन बोर्डों की नीतियों में एकरूपता लाने वाली होगी ।