विशेष न्यायालय स्थापित करने का कर्नाटक के मुख्यमंत्री का आदेश !

गौरी लंकेश तथा एम.एम. कलबुर्गी की हत्या का प्रकरण

बेंगलुरु – पत्रकार गौरी लंकेश तथा लेखक एम.एम. कलबुर्गी की हत्या के मुकदमे की सुनवाई शीघ्रता से करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विशेष न्यायालय स्थापित करने का निर्देश दिया है ।

७७ वर्षीय कलबुर्गी की अगस्त २०१५ में उनके धारवाड स्थित निवासस्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । वर्ष २०१९ में आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया था, तभी से इस प्रकरण की सुनवाई न्यायालय में चल रही है । पत्रकार गौरी लंकेश की उनके बेंगलुरू स्थित निवासस्थान के बाहर ५ सितंबर, २०१७ के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जुलाई २०२२ से इस मुकदमे की सुनवाई न्यायालय में चल रही है ।