- मृतदेह को रशिया में ही दफनाया !
काठमांडु (नेपाल) – रशिया की सेना में भर्ती हुए नेपाल के गोरखा सैनिकों में से ६ सैनिकों की यूक्रेन युद्ध में लडते समय मृत्यु हो गई । उनके मृतदेह को रूस में दफनाए जाने की जानकारी नेपाल सरकार ने दी है । इन सैनिकों के मृतदेह वापस पाने के लिए नेपाल सरकार प्रयास कर रही है । वर्तमान में रशिया की सेना में २०० गोरखा सैनिक भर्ती हुए हैं । नेपाल सरकार ने गोरखा युवकों को रशिया की सेना में भर्ती होने की अनुमति नहीं दी होगी, तो भी ये युवक गैरकानूनी मार्ग से रशिया पहुंचकर वहां की सेना में भर्ती हो रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकानेपाल के हिन्दू गोरखाओं द्वारा रशिया की सेना में भर्ती होकर स्वयं के प्राणों का बलिदान देना, यह नेपाल तथा भारत के लिए अच्छी बात नहीं । वह भारतीय सेना में भर्ती हों, इसके लिए दोनों देशों की सरकार को प्रयास करना चाहिए । |