हिंद महासागर में चीन के प्रत्येक क्रियाकलापों पर भारत का ध्यान !

भारतीय नौसेना प्रमुख की चीन को चेतावनी !

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार

नई देहली – महासागरों की ओर एक सामयिक विरासत के रूप में देखा जाता है । महासागरों का प्रयोग किसी भी देश की वैध आर्थिक आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किया जाता है । चीन की हिंद महासागर में उपस्थिति, यह इस दृष्टिकोण से वैध होगी, तो भी हिंद महासागर में एक स्थानीय नौसेना शक्ति के रूप में हम ‘वहां क्या हो रहा है ‘, इस पर ध्यान रखे हुए हैं, ऐसा वक्तव्य भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने यहां आयोजित कार्यक्रम में किया ।

एडमिरल कुमार ने आगे कहा कि, 

१. हिंद महासागर में हम किसी भी देश के क्रियाकलापों की ओर ध्यान रखते हैं और यह भी देखने का प्रयास करते हैं कि चीन क्या कर रहा है ।

२. महासागर में उपस्थित देश किस काम में लगे हैं और उनका उद्देश्य क्या है , इस और हमारी दृष्टि रहती है ।

३. देशों के क्रियाकलापों पर ध्यान रखने के लिए भारतीय नौसेना ने जहाज, पनडुब्बी, हवाई जहाज साथ ही मानव रहित विमान तैनात किए हैं ।

. नौसेना का कार्य समुद्री क्षेत्र में भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा और व्यापार में वृद्धि करना, यह है ।