बांग्लादेश जिहादी आतंकवादी को कारागृह से निर्दोष मुक्त करने की सिद्धता में

अमेरिकी नागरिक की हत्या का आरोप

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश की सेना का पदच्युत सेनाधिकारी मेजर सय्यद जिया-उल-हक की निर्दोष मुक्तता करने की प्रक्रिया आरंभ की है । वह जिहादी आतंकवादी संगठन अल् कानून से संबंधित है एवं अमेरिका चाहता है कि ‍उसे वह मिल जाए । अमेरिका ने दिसंबर २०२१ में ही उसकी तथा अन्य आतंकवादी अक्रम की जानकारी देनोवाले को ५० लाख डॉलर के (४२ करोड ९२ रुपयों का) पारितोषिक घोषित किया था । ये  दोनों भी फरवरी २०१५ में ढाका में हुए आतंकवादी आक्रमण में सम्मिलित पाए गए थे । इसमें अमेरिकी नागरिक अविजित राय की मृत्यु हो गई, जबकि उसकी पत्नी रफिदा बोन्या अहमद घायल हो गई थी ।

बांग्लादेश की ओर से भूतपूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पारपत्र निरस्त

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ ९७ लोेगों के पारपत्र निरस्त किए हैैं । इन सभी लोगों पर जुलाई २०२४ में हुई हिंसा के समय हुई हत्याओं में सम्मिलित होने का आरोप है । सरकार द्वारा बताया गया है कि भारत सरकार को ज्ञात है कि शेख हसीना का पारपत्र निरस्त किया गया है तथा भारत सरकार ने पहले ही बताया है कि शेख हसीना को प्रवासी दस्तावेज दिए गए हैं ।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश अब ‘आतंकवादी देश’ हो गया है । उससे भारत की रक्षा करने हेतु भारत को बचावात्मक नहीं, अपितु आक्रामक पवित्रा लेना आवश्यक है !