Suhas Subramanyam : सांसद सुहास सुब्रह्मण्यम् ने श्रीमद्भगवद्गीता पर हाथ रख कर शपथ

अमेरिका में भारतीय वंश के ६ नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ

सांसद सुहास सुब्रह्मण्यम्

वाशिंग्टन (अमेरिका) – हाल-ही-में अमेरिका में भारतीय वंश के नवनिर्वाचित सांसद सुहास सुब्रह्मण्यम्, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल तथा श्री ठाणेदार ने संसद में शपथ ली । अमेरिकी संसद के ‘हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव’ कनिष्ठ सभागृह में भारतीय वंश के ६ सांसदों ने एकत्रित शपथ लेने का यह पहला ही अवसर है । इस समय सांसद सुहास सुब्रह्मण्यम् ने श्रीमद्भगवद्गीता पर हाथ रख कर शपथ ली ।

शपथ लेने के उपरांत सुहास सुब्रह्मण्यम् ने कहा, ‘‘ मेरे अभिभावकों ने मुझे वर्जिनिया में प्रथम भारतीय अमेरिकी तथा दक्षिण आशियाई सांसद के रूप में शपथ लेते हुए देखा । भारत से डलास हवाईअड्डे पर पहली बार उतरते समय यदि आप ने मेरी मां को बताया होता कि उनका पुत्र भविष्य में वर्जिनिया का प्रतिनिधित्व करेगा, तो संभवत: उन्हें विश्वास नहीं होता था ।’’