संसद का शीतकालीन सत्र
नई देहली – संसद के शीतकालीन सत्र में भारत के बाहर रहकर भारत के विरोध में बोलने वाले, अपराध करने के लिए भडकाने वालों पर कार्यवाही कर भारत में लाने के संबंध में संबंधित कानून में बदलाव किया जाने वाला है । इस कानून में एक धारा बढाई जाएगी । अभी तक कानून में इस प्रकार का प्रावधान न होने से संबंधितों पर कार्यवाही नहीं की जा सकती थी । अब इस धारा के उपरांत भारत के बाहर अपराधियों पर मुकदमे चलाए जाएंगे ।
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो के माध्यम से एयर इंडिया के यात्रियों को धमकी दी थी । इस पर इसके विरोध में राष्ट्रीय जांच विभाग ने अपराध प्रविष्ट किया था; लेकिन इसमें लगाई गई धाराओं द्वारा उस पर कार्यवाही करने का अधिकार नहीं था । अब नई धारा के कारण यह अधिकार मिलने वाला है ।