‘पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट’ ने किया खुलासा !
काठमांडु (नेपाल) – १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक पशुपतिनाथ मंदिर के विषय में ‘भारत में यहां के पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति निर्माण करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी’, ऐसा खुलासा नेपाल के ‘पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट’ के कार्यकारी संचालक डॉ. घनश्याम खातिवाड ने किया । भारत में उत्तराखंड के एक गांव में पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति जैसा मंदिर निर्माण होने का वृत्त प्रकाशित होने पर उन्होंने यह खुलासा किया है ।
डॉ. घनश्याम खातिवाड ने आगे कहा कि यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है । यहां वे पशुओं के रक्षक पशुपति के अवतार में हैं । उत्तराखंड में पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, यह झूठा समाचार है । हम ऐसे समाचारों पर आपत्ति व्यक्त करते हैं । पशुपतिनाथ सभी हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है । माध्यमों में प्रकाशित हुए झूठे समाचार के कारण पशुपतिनाथ पर श्रद्धा रखने वाले हिन्दुओं को कष्ट हुआ है । अन्य कहीं पर पशुपतिनाथ मंदिर निर्माण की अनुमति देने का कोई भी निर्णय हमने नहीं लिया है ।