|
काठमांडू (नेपाल) – नेपाल में हिन्दू राजशाही को पुन: लागू करने की मांग को लेकर २३ नवंबर को यहां एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था । इस विषय पर पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के मध्य झडप हो गई ।
(सौजन्य : Republic Bharat)
आंदोलन के समय पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. ओली शर्मा की यू.एम.एल. पार्टी की युवा शाखा युबासंघ के कार्यकर्ताओं से भिड गई । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोडी । इस घटना के उपरांत सरकार ने सेना को सतर्क रहने का आदेश दिया है । यह आंदोलन श्री. यह दुर्गा परसाई के नेतृत्व में किया गया था । वह एक व्यवसायी है तथा इससे पूर्व वह माओवादी था ।