जब तक मणिपुर में सुरक्षा बलों से लूटे गए ५००० हथियार नहीं मिल जाते, हिंसा नहीं रुकेगी ! – भारतीय सेना 

लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता

इम्फाल (मणिपुर) – भारतीय सेना ने कहा कि जब तक सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियार बरामद नहीं हो जाते, तब तक मणिपुर में हिंसा नहीं रुकेगी । यहां ईसाई कूकी और हिंदू मैतेई समुदाय के बीच हुई हिंसा को साढ़े छह महीने से अधिक समय हो गया है । यहां अब भी हिंसा जारी है । उसी के आधार पर सेना ने यह बयान दिया है ।

सेना के पूर्वी मुख्यालय के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने कहा कि राज्य सुरक्षा बलों से लूटे गए ५,००० हथियार अभी तक पूरी तरह से बरामद नहीं किए गए हैं । केवल १,५०० हथियार ही जब्त किए गए हैं । इस समस्या का राजनीतिक समाधान करना चाहिए  ।