नूंह, हरियाणा में पुनः गो हत्या, गो-तस्कर हसन मोहम्मद गिरफ्तार

नूंह (हरियाणा ) – यहां एक बार पुनः गो-हत्या की घटना हुई है । यहां के कुछ लोग रात्रि के समय खेत में गाय लाकर हत्या करते हैं, ऐसी जानकारी नूंह पुलिस को मिली थी । इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने रात्रि में छापा डालकर हसन मोहम्मद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया । घटनास्थल पर उपस्थित कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए । इस प्रकरण में पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ है । हसन मोहम्मद के पास से २ जीवित गाय बरामद हुई हैं, तो एक गाय गर्दन कटी स्थिति में मिली । हसन मोहम्मद समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध गोवंश की धाराओं में कार्यवाही करने की बात पुलिस ने कही है ।

नूंह में प्रतिदिन रात्रि में बड़ी संख्या में गायों की हत्या कर उनका मांस बेचा जाता है, ऐसा आरोप हिन्दू संगठनों ने लगाया है । पिछले महीने नूंह में कुछ गो-तस्कर पकड़े गए थे । गो-हत्या रोकने वाले मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के विरुद्ध धर्मांधों ने दुष्प्रचार अभियान चलाया था । जलाभिषेक यात्रा के समय बिट्टू बजरंगी पर आक्रमण हुआ था । इस यात्रा में मोनू मानेसर पर भी आक्रमण की योजना थी ।