दीपावली के एक दिन पहले दारू की २८ लाख बोतलों की बिक्री !
नई देहली – दीपावली में अभी तक वर्ष २०२२ की तुलना में लगभग २ गुना दारू की बिक्री होने का ब्योरा सामने आया है । देहली उत्पादन शुल्क विभाग के आंकडों के अनुसार, पिछले १८ दिनों में, अर्थात दीपावली के पूर्व ३ करोड ४ लाख दारू की बोतलों की बिक्री हुई है, जिनकी कुल कीमत लगभग ५२५ करोड ८४ लाख रुपए है । पिछले वर्ष दीपावली के पूर्व इसी समय में २ करोड ११ लाख दारू की बोतलों की बिक्री हुई थी । इस वर्ष दीपावली के एक दिन पूर्व ही दारू की लगभग २८ लाख बोतलों की बिक्री हुई । उत्पादन शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, वर्तमान में त्यौहार का हंगामा और ‘ड्राई डे’ (दारू बंदी दिन) होने के कारण इस कालावधि में दारू की बिक्री बढ जाती है । अक्टूबर और नवंबर माह में सामान्यत: ‘ड्राई डे’ अधिक संख्या में होता है । इस कारण इस कालावधि में दारू की बिक्री बढती है ।
(सौजन्य : News Nation)
संपादकीय भूमिकादीपावली अर्थात प्रभु श्रीराम के वनवास समाप्त कर अयोध्या वापस आने का क्षण ! यह त्यौहार दारू पीकर मनाने वाले जन्म – हिन्दू कभी धार्मिक हो सकते हैं क्या ? ऐसे जन्म- हिन्दुओं द्वारा कभी हिन्दू धर्म की रक्षा और संवर्धन हो सकता है क्या ? |