अल्लाहू अकबर (अल्ला महान है) कहते हुए मेट्रो स्थानक पर लोगों में भय उत्पन्न करने का प्रयत्न !
(हिजाब, अर्थात मुसलमान महिलाओं का सिर और गर्दन ढंकने का कपड़ा)
पेरिस (फ्रान्स) – इजरायल-हमास के मध्य जारी युद्ध के कारण मुसलमान और यहूदी फ्रांस के जिन भागों में बड़ी संख्या में रहते हैं, वहां आक्रमण होने की संभावना है, ऐसा कहां जा रहा है । ७ अक्टूबर से देश में घटित ८१९ ज्यू विरोधी घटनाओं मे ४१४ लोगों को बंदी बनाया गया है, ऐसा वहां के गृहमंत्री गेराल्ड डार्मानिन ने कहा है । ऐसे वातावरण में ३१ अक्टूबर को पेरिस के एक मेट्रो स्टेशन पर हिजाब पहनी हुई एक महिला चिल्लाते हुए कहने लगी, ‘तुम सब मरोगे ।’ उस समय वह, ‘अल्लाहू अकबर’ की घोषणा भी दे रही थी । मेट्रो स्थानक पर खड़े लोगों से यह समाचार मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और उसने उस महिला पर गोली चला दी । बताया जा रहा है कि गोली महिला के पेट में घुसी है । उसका उपचार जारी है । पता चला है कि उसके पास कोई शस्त्र नहीं था । पुलिस ने बताया कि महिला के विषय में जानकारी मिलते ही पुलिस बिबलियोथेक फ्रान्सुआ मितरँड स्थानक पर पहुंच गई और उस महिला को नीचे बैठने का आदेश दिया । फिर भी वह घोषणाबाजी करते हुए उनकी ओर बढ़ती रही । तब, पुलिस ने बाध्य होकर आत्मरक्षा में उसपर गोली चलाई, ऐसा पुलिस का कहना है ।
कुछ दिन पहले फ्रांस के आरास शहर में एक भूतपूर्व विद्यार्थी ने अपने शिक्षक पर आक्रमण किया था, जिसमें शिक्षक की मृत्यु हो गई थी । उस समय वह विद्यार्थी भी अल्लाहू अकबर की घोषणा दे रहा था ।