२२ जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा समारोह

प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित रहेंगे !

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य प्रधानमंत्री मोदीजी को निमंत्रण देते हुए

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – अगले वर्ष २२ जनवरी को अयोध्या की श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराममूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहने वाले हैं ।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय, नृपेंद्र मिश्रा आदि ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर उन्हें इस समारोह में सहभागी होने के लिए निमंत्रण दिया । २२ जनवरी, २०२४ के दिन दोपहर १२:३० बजे अभिषेक होगा । प्राणप्रतिष्ठा उत्सव का कार्यक्रम १० दिन चलने वाला है । मंदिर निर्माण होने के उपरांत प्रतिदिन एक से डेढ लाख भक्त श्रीराम के दर्शन करेंगे । प्रत्येक भक्त गर्भगृह में २० से ३० सेकंड देवता के दर्शन कर सकेंगे ।

(सौजन्य : Zee News English) 

ऐतिहासिक दिन का साक्षीदार बनना, मेरा सौभाग्य ! – प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस निमंत्रण पर इंस्टाग्राम पर लिखा “जय सियाराम ! आज का दिन भावनाओं से भरा हुआ है । अभी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी मुझे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे । उन्होंने मुझे श्रीराम के अभिषेक प्रसंग के अवसर पर अयोध्या बुलाया है । श्रीराम मंदिर के प्रति मुझे बहुत कृतज्ञता लग रही है । अपने जीवन में मैं इस ऐतिहासिक प्रसंग का साक्षीदार बनूंगा, यह मेरा सौभाग्य है ।”