तवांग (अरुणाचल प्रदेश) – भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर गए हैं । उन्होंने वहां के तवांग में दशहरे के शुभ मुहूर्त पर शास्त्रों की पूजा की । इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने वहां के युद्ध स्मारक के दर्शन कर, हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की ।अरुणाचल प्रदेश के बामला सीमा पर से सीमा के उस पार बनी चीनी चौकियों को भी रक्षामंत्री ने देखा ।
१. भारत-चीन सीमा-विवाद के चलते रक्षामंत्री का दशहरे के शुभ मुहूर्त पर तवांग में शस्त्र पूजा करना विशेष महत्व रखता है । भारत-चीन के मध्य अनेक दिनों से सीमा विवाद चल रहा है । इसलिए, दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने खडे हैं ।
२. चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका है, तो भारत उसका यह दावा सदैव अमान्य करता रहा है ।
३. तवांग तिब्बत के छठे दलाई लामा की जन्मस्थली है । तवांग के बौद्ध मठ को तिब्बती बौद्ध अत्यंत पवित्र मानते हैं । इसलिए, चीन तवांग पर अधिकार कर तिब्बत पर अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता है ।
संपादकीय भूमिकाइससे भारत के तथाकथित पुरोगामियों और धर्मनिरपेक्षतावादियों के पेट में शूल उठे तो आश्चर्य न होगा ! |