उत्तर प्रदेश के अनधिकृत मदरसों को मिलनेवाले विदेशी धनराशि की जांच होगी !

विशेष अन्वेषण पथक की स्थापना 

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य के मदरसों को विदेश से मिलनेवाले पैसों की जांच करने के लिए एक विशेष अन्वेषण पथक की स्थापना की है । मदरसों के लिए कहां से पैसा आता है ? उसका उपयोग कैसे होता है ? और राज्य में कितने अनधिकृत मदरसे हैं ? इसकी जांच की जानेवाली है । इससे पूर्व सरकार ने देश के अनधिकृत मदरसे ढूंढने के लिए एक सर्वेक्षण भी किया था । उसके अनुसार १६,५१३ अधिकृत और ८ ,५०० मदरसे अनधिकृत हैं । इन अनधिकृत मदरसों को विदेश से पैसा आने का आरोप है । इसकी भी जांच की जानेवाली है ।

उत्तर प्रदेश में तराई जिले के मदरसों की संख्या इसमें अधिक है । ये मदरसे नेपाल की सीमा पर हैं और उनकी संख्या वेग से बढ रही है । इस सीमा पर १ सहस्र ५०० से भी अधिक अनधिकृत मदरसे हैं, इसके साथ ही नेपाल सीमा पर मुसलमानों की लोकसंख्या में वृद्धि हो रही है ।

संपादकीय भूमिका 

इस प्रकार के अनधिकृत मदरसे आरंभ होने तक और उन्हें विदेश से धनराशि मिलने तक प्रशासन सो रहा था क्या ?