यमुना नदी की स्वच्छता संतोषजनक नहीं ! – राष्ट्रीय हरित लवादा

राष्ट्रीय हरित लवादा ने सरकारी तंत्र को लगाई फटकार !

नई देहली – राष्ट्रीय हरित लवादा ने देहली जल बोर्ड, देहली सरकार और अन्य सरकारी तंत्र को फटकारते हुए कहा कि यमुना नदी की स्वच्छता समाधानकारक स्थिति से बहुत दूर है । इस तंत्र ने यमुना नदी की स्वच्छता के संदर्भ में एक ब्योरा लवादा को प्रस्तुत किया था । इसमें नदी में छोडे जानेवाले नालों के पानी और इस पानी में कचरा ढूंढने के यंत्र संबंधी जानकारी दी गई थी ।

१. लवादा के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा है कि इस ब्योरे में अनेक त्रुटियां हैं । इनमें प्रक्रिया कर अशुद्ध पानी का किया शुद्धीकरण और उसकी गुणवत्ता संबंधी जानकारी में त्रुटियां हैं ।

२. लवादा ने इस वर्ष ब्योरे में दी जानकारी और आंकडेवारी की सत्यता जांचने का निर्देश दिया है । इस पर अगली सुनवाई ७ दिसंबर को होनेवाली है ।

संपादकीय भूमिका 

सरकारी तंत्र को शाब्दिकरूप में फटकारने का कोई उपयोग नहीं; कारण उनकी चमडी गेंडे समान मोटी हो गई है ! इसलिए ऐसों को कठोर दंड देना ही आवश्यक है !