(और इनकी सुनिए…) ‘गोरक्षक मुसलमानों के साथ मारपीट करते हैं ! – भाकपा

सर्वोच्च न्यायालय की ओर से सभी राज्यों को कार्यवाही के निर्देश

नई देहली – ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया’ (सीपीई) इस राजनीतिक दल के महिला प्रकोष्ठ ‘नैशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमन’ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका प्रविष्ट केली आहे. इस याचिका में गोरक्षकों द्वारा मुसलमानों पर आक्रमण होने का दावा किया गया था । इस प्रकोष्ठ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा । इसके अंतर्गत अब सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों को नोटिस भेजा है । इससे पूर्व भी न्यायालय ने ऐसा नोटिस भेजा था । इसमें राज्यों को द्वेष से प्रेरित अपराधों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे ।

संपादकीय भूमिका 

  • गोरक्षक गोतस्करों के द्वारा होनेवाली अवैध गोहत्या रोकने का काम करते हैं ! इस समय धर्मांध कसाई गोरक्षकों के साथ मारपीट करते हैं, उन पर गोलीबारी करते हैं तथा गोंवश को चलती गाडी से सडक पर फेंक देते हैं । कम्युनिस्ट दल को ऐसी घटनाएं दिखाई नहीं देंगी; क्योंकि यह दल हिन्दूद्वेष के कारण अंधा एवं बहरा हो चुका है ।
  • अनेक राज्यों में गोहत्या बंदी होते हुए भी कोई भी राजनीतिक दल गोतस्करी करनेवालों पर कार्यवाही हो; इसके लिए न्यायालय नहीं जाता, इसे ध्यान में लें !