गूगल ‘पिक्सेल -८’ स्मार्टफोन का उत्पादन भारत में करेंगे !

नई देहली – ‘गूगल’ इस आंतरराष्ट्रीय आस्थापन के उपाध्यक्ष रिक ओस्टरलोह ने घोषित किया है कि उनके आस्थपन का ‘पिक्सेल ८’ इस स्मार्टफोन का उत्पादन भारत में किया जाएगा । इससे पूर्व एपल एवं सैमसंग नामक आंतरराष्ट्रीय आस्थापनों ने उनके स्मार्टफोन भारत में बनाना प्रारंभ किया है । इससे पूर्व गूगल द्वारा ‘पिक्सेल ८’ स्मार्टफोन बाजार में लाया गया है । इसका मूल्य ७६ सहस्र रुपये है ।

(सौजन्य : Business Today) 

रिक ओस्टरलोह कहते हैं कि भारत में बनाया गया पहला ‘पिक्सेल ८’ र्स्माटफोन वर्ष २०२४ में बाजार में आएगा । इसके लिए गूगल भारत में उसका हार्डवेयर बनाने के लिए भागीदारों की सहायता लेनेवाला है । इसके लिए कुछ आस्थापनों से चर्चा शुरू है ।