सऊदी अरेबिया में काबा मस्जिद के सामने भारत जोडो यात्रा का प्रचार करने पर ९९ कोडों की और ८ माह कारागृह का दंड !

कांग्रेस के मुसलमान कार्यकर्ता को कांग्रेस प्रेम पडा महंगा !

नई देहली – रजा कादरी नामक कांग्रेस के एक मुसलमान कार्यकर्ता ने जनवरी २०२३ में सऊदी अरेबिया में काबा के सामने राहुल गांधी की ‘भारत जोडो’ यात्रा का प्रचार किया था । इस पर कादरी को बंदी बनाकर ८ माह कारागृह में अत्यंत सख्ती से रखा गया था । साथ ही उसे ९९ कोडे मारने का दंड भी दिया गया था ।

(सौजन्य : News18 MP Chhattisgarh) 

कादरी ४ अक्टूबर के दिन भारत वापस आया और उसने बताया कि यहां के कारागृहों में भारतीयों को सबसे गंदे स्थान पर रखा जाता है । कादरी मध्य प्रदेश के निवाडी जिले में युवक कांग्रेस का नेता है । उसने मक्का की मस्जिद अल हरम में काबा के सामने भारत जोडो यात्रा का पोस्टर दिखाया था । इसका छायाचित्र निकालकर उसने सामाजिक माध्यमों पर भी प्रसारित किया था । इसी कारण उसे बंदी बनाया गया था ।