सेना स्तर पर हुई चर्चा में भारत-चीन सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमत !

भारत-चीन सीमा विवाद

नई देहली – भारत तथा चीन की सेना में ‘कोर कमांडर’ स्तर पर चर्चा का २०वां दौर ९ तथा १० अक्टूबर को लद्दाख सेक्टर के चुशूल-मोल्डो के समीप हुआ । इस संदर्भ में भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रसारित किए निवेदन के अनुसार, इस बैठक में भारत तथा चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा तथा अन्य सूत्रों पर चर्चा हुई ।

(सौजन्य : Prabhasakshi) 

लद्दाख में डेपसांग तथा डेमचोक से सेना पीछे लेने के लिए भारतीय सैनिक अधिकारियों ने चीन पर दबाव डाला । भारत तथा चीन ने सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए मान्य किया है । दोनों देशों ने खुली पद्धति से अपने विचार रखे ।

संपादकीय भूमिका 

चीन ने सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमती दर्शाई है, तो भी उसपर विश्वास नहीं कर सकते हैं अत: भारत को सदा सतर्क रहना होगा !