‘आईआईटी मुंबई’ के भोजनालय समिति की कार्रवाई !
मुंबई (महाराष्ट्र) – ‘आईआईटी मुंबई’ (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई) इस शैक्षिक संस्था के भोजनालय (मेस) में शाकाहारियों के लिए निर्धारित स्थान पर २८ सितंबर को कुछ छात्रों ने मांसाहार किया । भोजनालय में शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों को पृथक करने के विरोध में छात्रों ने यह कृत्य किया । इस घटना में भोजनालय समिति ने १२ क्रमांक के छात्रावास के एक छात्र को १० हजार रुपए का दंड दिया है ।
‘Veg-only’ tables at IIT Bombay: Professor calls fines on students ‘disgraceful’, NCP students’ wing threatens agitation https://t.co/8DxCli4gnz #Mumbai #Maharashtra
— Express Mumbai (@ie_mumbai) October 4, 2023
१. भोजनालय समिति की बैठक में ४ प्राध्यापकों के साथ ‘वॉर्डन’ (छात्रावास के छात्रों की सुरक्षा तथा अन्य बातों के लिए उत्तरदायी व्यक्ति) तथा ३ छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे । इसमें छात्रों के अनुचित व्यवहार तथा भोजनालय के नियमों के उल्लंघन पर चर्चा की गई । उसके अनुसार ‘रात के भोजन के समय कुछ छात्रों ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया । जिसके साक्ष्य हैं’, ऐसे समिति ने कहा है ।
२. समिति ने इस घटना में अन्य २ छात्रों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए छात्रावास के छात्र प्रतिनिधियों की सहायता मांगी है । पहचान होने पर उनके ऊपर अनुशासन भंग करने की कार्रवाई की जाएगी ।
संपादकीय भूमिकाशैक्षिक संस्था के नियम भंग करनेवालों को ऐसा ही दंड देना चाहिए ! |