असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की घोषणा !
गुवाहाटी (असम) – हमारी पार्टी अगले १० वर्ष राज्य के चार चोपरी क्षेत्र के मुसलमानों से मत नहीं मांगेगी, ऐसी घोषणा भाजपा नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक कार्यक्रम में की ।
एक कार्यक्रम में बोलते हुए #HimantaBiswaSarma ने कहा, 'BJP को वोट देने वालों को 2-3 से अधिक बच्चे नहीं पैदा करने चाहिए. सभी को अपनी बेटियों को स्कूल भेजना चाहिए, बाल विवाह नहीं करना चाहिए और कट्टरवाद छोड़कर सूफीवाद अपनाना चाहिए.' #Assamhttps://t.co/kwpbGnmg35
— The Lallantop (@TheLallantop) October 2, 2023
मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा कि,
१. चुनाव आने पर मैं स्वयं उनसे कहूंगा कि, ‘हमें मतदान ना करें ।’ जब आप परिवार नियोजन का पालन करेंगे, बाल विवाह जैसी प्रथा रोकेंगे और कट्टरवाद को नियंत्रित करेंगे, तब हमें मतदान करें और यह सब पूर्ण होने में लगभग १० वर्ष लगेंगे । इस कारण अभी नहीं, तो १० वर्षों के उपरांत मत मांगेंगे ।
२. भाजपा को मतदान करने वाले मुसलमानों को दो या तीन से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिएं , लडकियों को भी विद्यालय भेजना चाहिए, कट्टरवाद छोडकर सूफी धर्म स्वीकारना चाहिए । इन शर्तों की पूर्ति होने पर मैं आपके पास मत मांगने चार चोपरी आऊंगा ।