नई देहली – अफगानिस्तान ने १ अक्टूबर से भारत में स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया है । अफगानिस्तान ने निवेदन में कहा है, ‘भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध एवं अंतर्राष्ट्रीय सूत्रों पर भिन्न भिन्न भागीदारों को देखते हुए यह निर्णय क्लेशदायक लगता है, तब भी बहुत सोच-समझकर एवं उचित विचार-विमर्श कर हमने यह निर्णय लिया है । एक ओर भारत द्वारा हमें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा तथा दूसरी ओर अफगानिस्तान में वैध सरकार भी नहीं है । इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है । दूतावास ने स्पष्ट किया है कि जबतक दूतावास स्थानांतरित नहीं होता, तबतक भारत से संबंधित दूतावास की वाणिज्य सेवाएं चालू रहेंगी ।
Afghan Embassy in India closes operations, calls Taliban “illegitimate regime”
Read @ANI Story | https://t.co/RszNKQXwch#AfghanEmbassy #India #Taliban pic.twitter.com/wOYC1CIHal
— ANI Digital (@ani_digital) September 30, 2023
वर्तमान में अफगानिस्तान में तालिबानियों की सत्ता है । तब भी भारत में वहां की पूर्व सरकार का दूतावास खुला था; परंतु साथ ही ‘भारत में उनका आधिकारिक राजदूत कौन है ?’, यह स्पष्ट नहीं था । इस दूतावास के राजदूत एवं अन्य अधिकारियों ने भारत छोडकर यूरोप एवं अमेरिका में आश्रय लिया है ।