अमेरिका की संसद में श्री श्री रविशंकर तथा आचार्य लोकेश मुनि की शांति के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रशंसा की गई !

वाशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका की संसद ने भारत के धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर तथा आचार्य लोकेश मुनि की वैश्विक शांति तथा सद्भावना हेतु किए प्रयासों की प्रशंसा की है ।

अमेरिका के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि श्री श्री रविशंकर पिछले ४० वर्षाें से ध्यान तथा योग के बलपर विश्व के लोगों को आंतरिक शांति हेतु मार्गदर्शन कर रहे हैं । जिससे विश्व में हिंसा की घटनाओं में कमी आ सकती है ।

आचार्य लोकेश मुनि के लिए राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि आचार्य लोकेश मुनि ने स्वयं को जैन धर्म, बौद्ध धर्म तथा वैदिक दर्शन के लिए समर्पित किया है । उन्होंने अनेक स्थानों पर धार्मिक हिंसाचार अल्प करने के लिए सहयोग किया । उन्होंने भारत के गुरुग्राम में विश्व शाति केंद्र आरंभ किया । उनके कार्य से विश्वभर के लोगों पर सकारात्मक परिणाम हुआ है ।

संपादकीय भूमिका 

विश्व में एक भी मुस्लिम धर्मगुरु एसा कार्य करता है क्या ?