भाजपा कार्यालय को आग लगाई तथा प्रदेश अध्यक्ष के घर पर की तोडफोड !

मणिपुर में हिन्दू मैतेई समाज के २ विद्यार्थियों की हत्या के उपरांत हिंसा 

इंफाल (मणिपुर) – हिन्दू मैतेई समाज के २ लापता विद्यार्थियों की हत्या के विरोध में हिंसा चालू हुई है । राज्य के थौबल जिले में भाजपा कार्यालय को भीड ने आग लगा दी । इसी प्रकार इंफाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के घर पर भी तोडफोड की गई । पुलिस ने हिंसा से संबंधित घटना के प्रकरण में १ सहस्र ६९७ लोगों को बंदी बनाया है । सीबीआई के विशेष संचालक अजय भटनागर उनके दल के साथ विद्यार्थियों की हत्या के प्रकरण में इंफाल पहुंचे हैं ।

राजधानी इंफाल सहित अनेक स्थानों पर आंदोलनकारी और सुरक्षाबलों के बीच में हिंसक मुठभेड हुई । भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए , जिसमें अनेक विद्यार्थी घायल हुए । पिछले २ दिनों में इंफाल में हुए प्रदर्शनों में ५० लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं ।