कर्नाटक में गोमांस लेकर जानेवाले चारपहिए में श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने लगाई आग !

पुलिस ने ६ वाहनों से अधिग्रहित किया १८ टन गोमांस !

बंगलुरू (कर्नाटक) – पुलिस ने डोड्डाबल्लापुर में अनधिकारिक पद्धति से गोमांस लेकर जानेवाले ७ लोगों को बंदी बनाया है । उनसे ६ वाहनों से १८ टन गोमांस अधिग्रहित किया गया । इसके पहले श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने यहांपर गोमांस ले जानेवाले वाहन को रोका था । चारपहिए में गोमांस दिखते ही इन कार्यकर्ताओं ने उसमें आग लगा दी । तदुपरांत पुलिस वहां पहुंच गई और उन्होंने वाहन में आग लगाने के प्रकरण में १४ लोगों को बंदी बनाया ।

श्रीराम सेना के महासचिव सुंदरेश नागरल ने आरोप किया कि टोलगेट क्षेत्र में पुलिस ने गोमांस ले जानेवाले वाहनों को जाने दिया था । उन्होंने प्रश्न पूछा कि हमारे कार्यकर्ताओं को बंदी क्यों बनाया गया है ?

संपादकीय भूमिका

श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं को गोतस्कर दिखाई देते हैं, परंतु सभी साधन-सुविधाएं होते हुए भी पुलिस को क्यों नहीं दिखाई देते ? या पैसा लेकर पुलिस उनकी अनदेखी करती है ?