पुलिस ने ६ वाहनों से अधिग्रहित किया १८ टन गोमांस !
बंगलुरू (कर्नाटक) – पुलिस ने डोड्डाबल्लापुर में अनधिकारिक पद्धति से गोमांस लेकर जानेवाले ७ लोगों को बंदी बनाया है । उनसे ६ वाहनों से १८ टन गोमांस अधिग्रहित किया गया । इसके पहले श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने यहांपर गोमांस ले जानेवाले वाहन को रोका था । चारपहिए में गोमांस दिखते ही इन कार्यकर्ताओं ने उसमें आग लगा दी । तदुपरांत पुलिस वहां पहुंच गई और उन्होंने वाहन में आग लगाने के प्रकरण में १४ लोगों को बंदी बनाया ।
श्रीराम सेना के महासचिव सुंदरेश नागरल ने आरोप किया कि टोलगेट क्षेत्र में पुलिस ने गोमांस ले जानेवाले वाहनों को जाने दिया था । उन्होंने प्रश्न पूछा कि हमारे कार्यकर्ताओं को बंदी क्यों बनाया गया है ?
Karnataka: Tension at Doddaballapura as Sri Ram Sena members seize 7 vehicles alleging them of smuggling a huge quantity of beef.
🔗https://t.co/ujobh5v6TI
⚠@siddaramaiah @BSBommai @JnanendraAraga @Ramesh_hjs @Mohan_HJS @VHPDigital @Vaikhuntavasi @BlrCityPolice @BJP4Karnataka— 🛕Upananda Brahmachari 🖊️ (@HinduExistence) September 24, 2023
संपादकीय भूमिकाश्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं को गोतस्कर दिखाई देते हैं, परंतु सभी साधन-सुविधाएं होते हुए भी पुलिस को क्यों नहीं दिखाई देते ? या पैसा लेकर पुलिस उनकी अनदेखी करती है ? |