चलती रेल में महिला पुलिस हवलदार पर अत्याचार करने का प्रयास किए जाने का प्रकरण
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – ३० अगस्त के दिन चलती रेलगाडी में महिला पुलिस हवलदार पर आक्रमण कर उसका यौन अत्याचार करने का प्रयास करने वाले ३ आरोपियों में से एक को पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया तथा २ को बंदी बनाया । इस मुठभेड में १ पुलिस उपनिरीक्षक और २ सिपाही घायल हुए । अयोध्या में पूराकलंदर के छतरीवा पारा काल रस्ता और इनायातनगर में २ मुठभेड में यह कार्यवाही की गई । आक्रमण में घायल हुई महिला पुलिस सिपाही का अस्पताल में उपचार चालू है ।
Saryu Express assault: Woman constable’s ‘attacker’ gunned down in encounter, 2 ‘associates’ arrestedhttps://t.co/dBvikapRyq
— The Indian Express (@IndianExpress) September 22, 2023
पूराकलंदर परिसर में पुलिस ने आरोपियों को घेरा था । आरोपियों को सर्मपण करने के लिए कहा गया; लेकिन उन्होंने गोलीबारी चालू की । इस समय २ आरोपी घायल हुए तो एक आरोपी भाग गया । भागे आरोपी अनीश के इनायतनगर में छुपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा वहां जाकर उसे पकडने का प्रयास करने पर उसने पुलिस पर गोली चलाई । इस समय पुलिस द्वारा प्रत्युत्तर में की गई गोलीबारी मे वह मारा गया ।