श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ने प्रचारित किए छायाचित्र !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य चालू है । इस संबंध में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के मुख्य सचिव चंपत राय ने ‘एक्स’ पर (पहले के ट्विटर पर) एक ट्वीट किया है । जिसमें मंदिर के निर्माण कार्य के समय की गई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले थे । इन अवशेषों का एक छायाचित्र राय ने प्रसारित किया है ।
श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। pic.twitter.com/eCBPOtqE1W
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) September 12, 2023
जिसमें देवताओं की अनेक मूर्तियां और स्तंभ अधिक रहे हैं । इस विषय में अधिक जानकारी अभी नहीं दी गई है । श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत खुदाई के समय मिले अवशेष दर्शन के लिए रखे जाएंगे ।