आंध्र प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू को बंदी बनाया गया !

२५० करोड रुपए के कौशल्य विकास घोटाले का प्रकरण

आंध्र प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगु देसम पार्टी के अध्यक्ष चंद्राबाबू नायडू

अमरावती (आंध्र प्रदेश) – आंध्र प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगु देसम पार्टी के अध्यक्ष चंद्राबाबू नायडू को ९ सितंबर की प्रातः कौशल्य विकास घोटाले के प्रकरण में बंदी बनाया गया है । उन्हें देर रात को बंदी बनाने का ‘वारंट’ जारी किया गया था । तदनंतर चंद्राबाबू ने अपने कार्यकर्ताओं सहित बंदी का विरोध किया; परंतु कुछ घंटे के उपरांत उनको बंदी बना लिया गया ।

वर्ष २०२१ में चंद्राबाबू नायडू के विरुद्ध कौशल्य विकास घोटाले पर अपराध प्रविष्ट किया गया था । २५० करोड रुपए के घोटाले में चंद्राबाबू प्रथम क्रमांक के अपराधी हैं । उन पर लगाई गई धाराएं जमानत के योग्य नहीं (नॉन बेलेबल) हैं ।

संपादकीय भूमिका 

घोटाले करनेवालों पर द्रुत गति न्यायालय में अभियोग चलाकर उन्हें कठोर दंड होना आवश्यक !