उत्तर प्रदेश में ८ स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के छापे

नक्सलवादियों को आर्थिक सहायता किए जाने का प्रकरण !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – नक्सलवादियों को आर्थिक सहायता किए जाने के प्रकरण में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एन.आई.ए. ने) ८ विविध स्थानों पर छापे मारे । ‘एन.आई.ए.’ द्वारा आजमगढ, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में खोज मुहिम चालू है ।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी के घर में छापा मारा । ‘एन.आई.ए.’ दल घर में उपस्थित एक विद्यार्थी संगठन की दो लडकियों की जांच कर रहा है । इस दल ने देवरिया शहर के उमानगर भाग में भी छापा मारा । जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामनाथ चौहान के घर के बाहर बडी मात्रा में पुलिस तैनात है ।

संपादकीय भूमिका

कठोर दंड के डर के अभाव में ही अपराधी ऐसे देश विरोधी कार्य करने का साहस करते हैं, यह सरकारी तंत्र को कब ध्यान में आएगा ?