‘प्रज्ञान’ रोवर ने पिछले १० दिनों में १०० मीटर की दूरी पार की !

बेंगलुरू (कर्नाटक) – ‘इसरो’ द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘चंद्रयान-३’ के ‘प्रज्ञान’ रोवर ने पिछले १० दिनों में चंद्रमा पर १०० मीटर की दूरी पार की । वर्तमान में ‘प्रज्ञान’ विक्रम लैंडर से (‘शिवशक्ति पॉईंट से) १०० मीटर की दूरी पर है । इसका छायाचित्र भी ‘इसरो’ ने प्रसारित किया है । चंद्रमा पर इन दोंनों का अस्तित्व अभी भी चार दिनों का है ।

तत्पश्चात इस क्षेत्र में सूर्यास्त होकर अंधेरा तथा भीषण ठंड रहेगी । यहां का तापमान न्यूनतम २०३ डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाएगा । इस अवधि में ‘विक्रम’ एवं ‘प्रज्ञान’ निष्क्रिय हो जाएंगे, क्योंकि वे सूर्यनारायण की उर्जा पर कार्यरत हैं ।