प्रतापगढ (राजस्थान) में पति ने गर्भवती पत्नी को निर्वस्त्र कर गांववालों के सामने १ किलोमीटर भागने पर विवश किया !

पीडित महिला १ वर्ष पूर्व एक युवक द्वारा अपहरण किए जाने के उपरांत वापस लौटी थी !

प्रतापगढ (राजस्थान) – यहां के धारियावाड भाग में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने निर्वस्त्र कर गांववालों के सामने १ किलोमीटर भागने के लिए विवश किया । इस समय महिला सहायता के लिए चिल्ला रही थी; लेकिन उसकी किसी ने भी सहायता नहीं की ।

पीडित महिला ६ माह की गर्भवती है । ३१ अगस्त को हुई इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित होने के कारण यह घटना उजागर हुई । महिला द्वारा पुलिस में शिकायत प्रविष्ट करने के उपरांत पुलिस ने १४ लोगों के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर पति और अन्य २ लोगों को बंदी बनाया है । महिला का विवाह इस गांव के युवक से डेढ वर्ष पूर्व हुआ था ।

विवाह के ६ माह उपरांत उसे पडोस के उपला कोटा गांव का एक युवक भगाकर ले गया था । ३० अगस्त के दिन यह महिला वर्षभर उपरांत युवक समेत लौटी, तब उसका ससुर उसे बलपूर्वक पहाडा गांव में ले आया । इसके उपरांत पति ने उपर्युक्त कृत्य किया ।

संपादकीय भूमिका

  • मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र किए जाने की घटना पर टिप्पणी करने वाली कांग्रेस स्वयं के राज्य में होने वाली ऐसी घटनाओं के विषय में मौन रखती है, यह ध्यान में लें !
  • भारत में ऐसी घटनाएं होना भारतीयों के लिए लज्जास्पद! संबंधितों को कठोर दंड होने से ही अन्यों पर इस विषय में डर बैठेगा !