पीडित महिला १ वर्ष पूर्व एक युवक द्वारा अपहरण किए जाने के उपरांत वापस लौटी थी !
प्रतापगढ (राजस्थान) – यहां के धारियावाड भाग में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने निर्वस्त्र कर गांववालों के सामने १ किलोमीटर भागने के लिए विवश किया । इस समय महिला सहायता के लिए चिल्ला रही थी; लेकिन उसकी किसी ने भी सहायता नहीं की ।
राजस्थान में शर्मसार करने वाला मामला..
– पति ने गर्भवती पत्नी को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे परिजन।
– महिला की एक साल पहले शादी हुई थी, पड़ोस युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था।
– प्रेमी के साथ भागते वक्त पति ने पकड़ कर निर्वस्त्र किया ।@ashokgehlot51 #Rajasthan pic.twitter.com/WXith4YfA4— भारत टुडे (@BHARAT_TODAY_) September 2, 2023
पीडित महिला ६ माह की गर्भवती है । ३१ अगस्त को हुई इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित होने के कारण यह घटना उजागर हुई । महिला द्वारा पुलिस में शिकायत प्रविष्ट करने के उपरांत पुलिस ने १४ लोगों के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर पति और अन्य २ लोगों को बंदी बनाया है । महिला का विवाह इस गांव के युवक से डेढ वर्ष पूर्व हुआ था ।
प्रतापगढ़ में एक गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करने वाले आरोपी गिरफ्तार 🎉✌️ pic.twitter.com/JNQAGSQdsX
— Bhera ram (@JATbera1) September 2, 2023
विवाह के ६ माह उपरांत उसे पडोस के उपला कोटा गांव का एक युवक भगाकर ले गया था । ३० अगस्त के दिन यह महिला वर्षभर उपरांत युवक समेत लौटी, तब उसका ससुर उसे बलपूर्वक पहाडा गांव में ले आया । इसके उपरांत पति ने उपर्युक्त कृत्य किया ।
संपादकीय भूमिका
|