(और इनकी सुनिए…) ‘पुरस्कार देकर योगी आदित्यनाथ शिक्षिका का सम्मान करेंगे !’ – असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना

शिक्षिका के कहने पर अन्य छात्रों द्वारा मुस्लिम छात्र को पीटने का प्रकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असदुद्दीन ओवैसी

भाग्यनगर (तेलंगाणा) – एम.आइ.एम. के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आलोचना करते हुए कहा कि ‘मुजफ्फरनगर की घटना में बालक के साथ जो कुछ हुआ, इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उनके द्वेषपूर्ण विचार उत्तरदायी हैं । कदाचित इस अपराधी शिक्षिका को वे लक्ष्मणपुरी बुलाकर पुरस्कार से सम्मानित करेंगे ।’ ओवैसी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार ने एक छोटी सी बात के लिए एक पाठशाला पर बुलडोजर चला दिया था । यहां एक छात्र को उसके धर्म के आधार पर पीटा जा रहा था, तब भी भाजपा ने निषेध का कोई ट्वीट नहीं किया ।’ (क्या कभी लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद आदि घटना होने के उपरांत ओवैसी एवं अन्य मुस्लिम नेता साथ ही उनकी राजनीतिक पार्टियां एवं संगठन निषेध करते हैं ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

‘सर तन से जुदा’ (सर धड से अलग करना) ऐसी घोषणा कर के हिन्दुओं की हत्या करनेवाले मुस्लिमों पर ओवैसी कभी अपना मुंह नहीं खोलते; परंतु अध्ययन न करने से एक मुस्लिम छात्र को पीटा गया, इसलिए आकाश-पाताल एक कर रहे हैं, यह ध्यान में लें !