मुंबई (महाराष्ट्र) – दादर में दूध, फल, तरकारी, फर्नीचर, समाचार पत्र, मांस, चप्पल, बैग्स बेचनेवाले, ‘जूस सेंटर’, गराज, कपडे बेचनेवाले, नारियल-पानी बेचनेवाले आदि अधिकांश छोटे-बडे व्यवसाय मुसलमानों के नियंत्रण में हैं । पादचारी सडक (फूटपाथ) के अधिकांश विक्रेता तो मुसलमान ही दिखाई देते हैं ।
भंगार एकत्रित करनेवाले, नाई, भिन्न दुकानों के श्रमिकवर्ग आदि व्यवसाय मुसलमानों के ही नियंत्रण में हैं । दादर की हाट में जाने से यह स्पष्ट ध्यान में आता है । कुछ दुकानें हिन्दुओं की होते हुए भी उनमें श्रमिकवर्ग मुसलमान ही पाए जाते हैं । यदि ऐसा ही चलता रहा, तो आगामी कुछ वर्षों में दादर की पूरी हाट मुस्लिमों के नियंत्रण में जाने की संभावना है ।
संपादकीय भूमिका
|