|
अकोला, २५ नवंबर (समाचार) – जब विधानसभा नतीजे घोषित हुए, कांग्रेस के साजिद खान पठान १,२८३ मताधिक्य से चुने गए, तब वहां के मुसलमानों ने रामदासपेठ पुलिस थाने के अधिकारियों पर हाथ उठाया। वे सभी उनके ऊपर दौड पडे। अंततः धर्मांध कट्टरपंथियों के चंगुल से बचने के लिए थाने के अधिकारों को एक घर में शरण लेनी पडी। इस प्रकरण में सी.सी.टी.वी. चित्र को देखने के उपरांत ८ धर्मांध कट्टरपंथियों को बंदी बनाया गया। अपराधियों के नाम हैं तौफीक खान शब्बीर खान, मोहम्मद अबू बकर रफीक कुरैशी, मुहम्मद आदिल खत्री मोहम्मद अख्तर खत्री, इरशाद हुसैन लियाकत हुसैन, अब्दुल सादिक अब्दुल बशीर, अजीम खान इकबाल खान, जावेद खान जिलानी खान, सैयद अशरफ सैयद मकसूद। इस प्रकरण में वाद प्रविष्ट कर लिया गया है।
संपादकीय भूमिकाकब पुलिस ऐसे लोगों पर अपने भय निर्माण करेगी ? कानून तोडने वालों और असामाजिक आचरण करने वालों को त्वरित कारावास में डाला जाना चाहिए ! |