तटरक्षक दल की मादक पदार्थाें से संबंधित अब तक की सबसे बडी कार्यवाही !
नई देहली – भारतीय तटरक्षक दल ने अंदमान के निकट के समुद्र से ५ टन मादक पदार्थ जब्त किए हैं । तटरक्षक दल की मादक पदार्थाें से संबंधित अब तक की सबसे बडी कार्यवाही है । मच्छीमारी करनेवाली नौका में यह मादक पदार्थ मिले; परंतु मादक पदार्थाें का प्रकार तथा अंतरराष्ट्रीय बजार में उसके मूल्य के विषट में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है । इस प्रकरण की जांच के उपरांत ही किस पर कार्यवाही की गई है, यह स्पष्ट करेंगे, ऐसी जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी ।
भारतीय तटरक्षक दल तथा गुजरात के आतंकवादविरोधी दल ने १५ नवंबर को गुजरात के पोरबंदर तट से ५०० किलो मादक पदार्थ जब्त किए थे, जिनका मूल्य ७०० करोड रुपए से अधिक बताया गया था ।