कर्नाटक में जांच के समय स्वदेशी ‘तपस’ ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त !

चित्रदुर्गा (कर्नाटक) – ‘सुरक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्था’ द्वारा (‘डी.आर.डी.ओ.’ द्वारा ) विकसित स्वदेशी ‘तपस’ ड्रोन जांच के समय चित्रदुर्गा जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । सुरक्षा अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच होने की जानकारी दी है ।

वर्ष २०१६ से ‘तपस’ का निर्माण आरंभ किया गया है । गुप्तचर होने के साथ साथ आक्रमण करने में भी यह ड्रोन सक्षम है । शीघ्र ही इस ड्रोन को तीनों सैन्यदलों में समावेश किया जाएगा । उसी आधार पर इसकी जांच जारी है । यह ड्रोन २२४ किलोमीटर वेग से अनुमानतः १ सहस्र किलोमीटर तक उडान भर सकता है । इसमें २४ घंटे तक बिना रुके उडने की क्षमता है एवं भूमि से अधिकतम ३५ सहस्र फूट की ऊंचाई पर उड सकता है ।