मधुबनी (बिहार) – यहां हरलाखी गांव के सरपंच मुहम्मद जुनैद के बेटे मुहम्मद अस्मतुल्लाह को १५ अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रध्वज जलाने के प्रकरण में पुलिस ने जांच के लिए नियंत्रण में लिया है । अस्मतुल्लाह द्वारा राष्ट्रध्वज जलाने का वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है । तब पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया गया । तदनंतर पुलिस ने अस्मतुल्लाह को नियंत्रण में लिया । यहां के उमगांव की हाट में उसकी वेल्डिंग की दुकान है ।
भारत के लोगों से वोट लेकर अब्बा बना मुखिया, बेटा मोहम्मद अस्मतुल्ला लात मार-मार कर जलाया तिरंगा: वीडियो वायरल, पुलिस ने दबोचा#Bihar #Madhubani #Tirangahttps://t.co/I1bou7IoSs
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 19, 2023
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
(और इनकी सुनिए…) ‘बेटा मानसिक दृष्टि से बीमार !’ – अस्मतुल्लाह के पिता का दावा
अस्मतुल्लाह के पिता एवं सरपंच मुहम्मद जुनैद ने दावा किया है कि उनका बेटा अस्मतुल्लाह मानसिक दृष्टि से बीमार है । उसका उपचार हो रहा है । (मानसिक दृष्टि से बीमार व्यक्ति को भारत का ही, वह भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज जलाने की बुद्धि कैसे होती है ? वह पाकिस्तान का ध्वज क्यों नहीं जलाता ? इस प्रकार लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास करनेवाले अस्मतुल्लाह के पिता पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|