शामली (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कृति दल ने पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आई.एस.आई. के भारत में रहनेवाले हैंडलर कलीम और उसके भाई को बंदी बनाया है । कलीम और उसका भाई पाकिस्तान के आतंकवादी दिलशाद उपनाम मियां के संपर्क में थे । कलीम उसे व्हाट्सएप और अन्य सामाजिक माध्यमों द्वारा भारतीय सेवा की जानकारी भेजता था । उसकी जांच से सहारनपुर का यूसुफ समसी भी उनके संपर्क में था, ऐसी जानकारी मिली है । यूसुफ इन दोनों को जाली कागज पत्रों द्वारा सिम कार्ड उपलब्ध करवाता था । जिसके आधार पर कलीम और उसका भाई दिलशाद से संपर्क रखते थे । कलीम इसके लिए यूसुफ को पैसे देता था । पुलिस ने अब सिम कार्ड वितरण करने वाले समूह की जांच आरंभ की है ।
सेंट्रल एजेंसी (IB) और UP एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन की मदद से आईएसआई के इशारे पर हथियार इकट्ठा करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है | @aap_ka_santosh | @arvindojha https://t.co/XqXckzpaRu
— AajTak (@aajtak) August 18, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसे देशद्रोहियों के विरोध में द्रुतगति न्यायालय में मुकदमा चलाकर उन्हें फांसी का दंड होने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रयास करने चाहिएं ! |